64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ HMD Crest Max 5G हुआ लॉन्च जाने कीमत

By Surendra Kumar

Published On:

Follow Us
HMD Crest Max 5G
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

HMD कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने दो नए जबरदस्त स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, HMD Crest Max 5G और HMD Crest शामिल है। यह दोनों स्मार्टफोन जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और दमदार प्रोसेसर से लैस है जो कि कम बजट में काफी जबरदस्त और प्रीमियम होने वाला है।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुरेंद्र कुमार है, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको HMD कंपनी की दोनों स्मार्टफोन की सारी जानकारी बताने वाले हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

HMD Crest Max 5G और HMD क्रेस्ट की कैमरा क्वालिटी

HMD के दोनों मॉडल की कैमरा की बात करें तो HMD क्रेस्ट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वही HDM क्रेस्ट मैक्स 5G ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर शामिल है। वही दोनों फोन में फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स के लिए काफी जबरदस्त है।

HMD Crest Max और HMD Crest की डिस्प्ले

HDM की दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का FHD प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट और कार्निक गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन की दोनों मॉडल की जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc T760 5G SoC चिपसेट द्वारा संचालित है।

HMD Crest Max और HMD Crest की बैटरी

HMD कंपनी की दोनों स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। HMD Crest Max 5G में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है वही HMD Crest me 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। दोनों फोन में वर्चुअल राम की सुविधा है। HMD क्रेस्ट में 6GB और HMD क्रेस्ट मैक्स 8GB वर्चुअल रैम है।

HMD Crest सीरीज की कीमत

HMD क्रेस्ट की कीमत ₹ 12,999 रुपए है। और HMD क्रेस्ट मैक्स की ₹14,999 रुपए रखी गई है।

Leave a Comment